बुधवार, 18 जुलाई 2012

मैं तेरी आँखों में आंसू नहीं देख सकता ,पुष्पा !

बचपन में मार धाड़ वाली फिल्मे मुझे बहुत पसंद थी .जिसमे हीरो एक साथ कई गुंडों की धुनाई करता था .पर उम्र बदली तो पसंद भी बदली .कोई दसवीं क्लास में था ,जब पहली बार मैंने "आनंद " देखी  थी .हृषिकेश मुखर्जी की अद्भुत रचना है ये फिल्म .आनंद के रूप में एक अनूठा चरित्र पेश किया था उन्होंने ,जो तब से पहले हिंदी सिनेमा का हिस्सा नहीं था .एक क्लासिक फिल्म के सारे स्वाद है इस फिल्म में ...ये सारी बाते तो बाद में पता चली .थोडा और बड़े होने पर .उस वक्त जिस चीज ने दिल को सबसे जादा छुआ वो थी राजेश खन्ना की  नायाब अदाकारी ..आनंद की रचना तो जरूर हृषिकेश मुखर्जी ने की थी ,पर उसे जीवंत बनाया राजेश खन्ना ने .अपने सरल और सहज अभिनय से उन्होंने आनंद को हिंदी सिनेमा का अमर चरित्र बना दिया .इस रोल ने मेरे मन पर ऐसी  छाप छोड़ी कि  राजेश खन्ना की हर फिल्म में वो मुझे आनंद  ही नजर आये .अगर भारतीय फिल्म इतिहास की सारे नायकों की पड़ताल की जाये तोमेरी समझ से कोई दूसरा कलाकार  आनंद के रोल में फिट न बैठता .ये किरदार सिर्फ वो ही निभा सकते थे .और उन्होंने बखूबी निभाया भी .

वो हमारे  हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे .जो स्टारडम,जो शोहरत राजेश खन्ना के हिस्से आई वो फिर किसी को नहीं मिली . उन्हें देखने के लिए दीवाने दर्शको की भीड़ लग जाती थी .उनकी गाड़ियों पर प्रेम सन्देश  लिखे जाते थे .लडकिया उनकी तस्वीर  से शादी रचाती थी ....फिल्म उद्योग में ऐसा एखलाक, ऐसी स्वीकार्यता किसी को नहीं मिली..... .वो एक बेहतर कलाकार  ही नहीं एक बेहतर इंसान भी थे .

राजेश खन्ना ने फिल्म जगत में तब कदम रखा जब हिंदी सिनेमा की महान तिकड़ी (राज कपूर ,दिलीप कुमार,देव  आनंद ) अपने अवसान पर थी .इस तरह इंडस्ट्री में जो एक खालीपन आ गया था ,उसे राजेश खन्ना ने ही भरा .वो मानो इस तिकड़ी  के सम्मिलित  अवतार थे . इन तीनो कीखूबियाँ उनमे थीं . उनके अभिनय में राज कपूर की सादगी थी ,तो दिलीप साहब की नफासत भीऔर देव आनंद का चुलबुलापन भी .उन्होंने दर्शकों को पूरी खुराक दी .बदले में दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार से नवाजा .तभी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें रिकार्ड सफलता मिली .लगातार १५ सुपर डुपर हिट फ़िल्में देना उन्ही के बस का था .१५० से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले राजेश  खन्ना ने २५ सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया .उन्होंने साबित किया की वही इस इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार है .

सिनेमा के परदे पर राजेश खन्ना की इमेज एक रोमांटिक नायक की थी .वो एक ऐसे मध्य वर्गीय युवा को चित्रित करते थे जो परम्पराओं से जूझते हुए अपना रास्ता बनाता था .जिसे कभी मान मर्यादा के नाम पर कुर्बानी देनी पड़ती थी तो कभी नियति के निर्णय के आगे विवश  हो जाना पड़ता था .जो बेहद रोमांटिक था लेकिन दिलफेंक जरा भी नहीं .उसे पता  था की उसकी हद कहाँ  तक है .पर वो परम्पराओं का मात्र  मूक समर्थक भी नहीं था ,उसमे बदलाव की बेचैनी और तड़प भी थी .राजेश खन्ना ने फिल्म के परदे पर जिस सहज, सरल और मृदु भारतीय युवा की छवि पेश की ,बाद में अमिताभ बच्चन के "एंग्री यंगमैन "ने उसी का अतिक्रमण किया .

राजेश खन्ना की यादगार फिल्मो की लिस्ट बहुत लम्बी है .उसे यहाँ दुहराने से कोई फायदा भी  नहीं .फिलहाल ये वक्त है उस कष्ट से उबरने का जो वो जाते जाते हमें दे गए है .एक कलाकार जीवन भर हमारा मनोरंजन करता है ,पर आखिरी वक्त में तो हमारी आँखे नम कर ही जाता है .

1 टिप्पणी:

  1. ANAND TO SHASWAT HAI...ANAND KABHI MARA NAHI KARTE....jab padhta tha to amitabh ka daur tha...angri youngman ki, aakrosh ki pahchan the amit ji, lekin usi daur me ANAND bhi dekhi....dekhne gaye to amitabh ki film ko lekin laute to ANAND (rajesh khanna) mere & mere sabhi mitro ke dilo per NAQSH kar chuke the. yesa nahi tha kaka ki filme pahle nahi dekhi thi, lekin ANAND ka jeevant role jo dilo-dimag me basa to abhi bhi basa hi hai....Bhartiya janmas ke dilon me bhi. jeevan jeene ki jo sanatani bhartiya parampara hai anand uska pratibimb hai... har kisi ke man me anand jaisi zindagi jeene ki khwahish hoti hai, per jee kitne pate hai.....MAHABHRAT ka kaal Krishna & Arjun ki kahani hai, lekin kisi ek character chunne ko kaha jaye to nisandesh adhiktar log ABHIMANYU ka naam lege, usi tarah Anand hai, Maut ko jante huye jeena BHartiya Sanatan Dharm ki philosphy hai,isi tarah muslim dharm me Huasin sahib hai jinhe bhartiye janmanas bhi usi tarrah pujta hai.....ANAND ka charitra bhi jeevan darshan se bharpur usi tararh gadha na hrishikesh mukharji ne, jise kaka ne amar bana diya...film ka ek-ek charitra amitabh bacchan, lalita pawar, jani wakar, ramesh deo, asit sen etc yese gadhe gaye ki lajawab....salil chaudhary ka sangeet & yogesh ke geet & gulzar ki kavita ne film me char chand lagaye lekin adakari ke jis jauhar se rajesh khanna ne ANAND ko jiya wo hamesha-hamesha ke liye amar ho gaya...meri kaka ko vinamra shirdhanjali.....kash hum bhi ANAND sa jee pate.....

    जवाब देंहटाएं